उन्होंंने टाइगर को ब्रेकअप की भी धमकी दी। दिशा पाटनी ने जब सख्ती से काम लिया तो टाइगर ने तारा से दूरी बनाने में ही भलाई समझी। टाइगर अब दिशा को मनाने की पुरी कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दिशा के साथ एक कोला एड भी शूट किया है। दोनों का ऐड इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है। इन सबके बावजूद दिशा ने टाइगर को माफ नहीं किया है।


टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का रोमांस हमेशा चर्चा में रहता है। पिछले कई महीनों से इनके प्यार भरे रिश्तों की कम तकरार की ज्यादा चर्चा होती है। फिल्म SOTY की शूटिंग के दौरान टाइगर श्रॉफ का नाम तारा सुतारिया से जुड़ रहा था। आपको बता दे ये गॉसिप नहीं बल्कि सच है। इसी वजह से दिशा पाटनी आजकल टाइगर श्रॉफ से नाराज चल रही हैं। दिशा पाटनी को इस सच का पता चल गया था कि टाइगर श्रॉफ उन्हें चीट कर रहे हैं। दिशा इस वजह से टाइगर से काफी नाराज हुईं।

पहले ये खबरें भी आई थी कि टाइगर की मम्मी दिशा को पसंद नहीं करती लेकिन बाद के दिनों में आएशा श्रॉफ और जैकी श्रॉफ ने दोनों के रिश्ते को हरी झंडी दिखा दी थी! कहा जाता है कि दिशा पाटनी टाइगर को लेकर कुछ ज़्यादा ही पॉज़ेसिफ हैं।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.