तीनों खान स्टार्स
की ये मीटिंग
मीडिया से बचकर
रखी गई। रिपोर्ट्स
के मुताबिक, तीनों
एक्टर्स के बीच
उनके करियर को
लेकर बातचीत हुई
थी। उनकी ये
मुलाकात शाम के
वक्त हुई थी
जो कि रात
8 बजे तक चली
थी। कयास ये
भी लगाए जा
रहे हैं कि
मुलाकात के पीछे
का कारण किसी
प्रोजेक्ट में तीनों
खान का साथ
आना भी हो
सकता है।
बॉलीवुड के तीनों
खान आमिर खान,
सलमान खान और
शाहरुख खान की
आपस में मजबूत
दोस्ती से सभी
वाकिफ हैं। तीनों
खान स्टार्स जब
भी साथ में
आते हैं लोगों
की भीड़ उन्हें
देखने के लिए
इकट्ठा हो जाती
है। सोशल मीडिया
पर तीनों की
तस्वीरें ट्रेंड करने लगती
हैं। खबर है
कि हाल ही
में आमिर खान,
सलमान खान और
शाहरुख खान ने
एक सीक्रेट मीटिंग
की। जो कि
किंग खान के
बांद्रा स्थित घर पर
रखी गई थी
हालांकि यह पूरी
तरह से साफ
नहीं हो पा
रहा है कि
मीटिंग में दरअसल
हुआ क्या। लेकिन
चर्चाओं की मानें
तो तीनों भविष्य
के प्रोजेक्ट्स को
लेकर ही एक
दूसरे संग बातचीत
करने जुटे।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.