प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने
फिल्म अभिनेता अक्षय
कुमार के साथ
अपने गैर-राजनीतिक
इंटरव्यू में कहा
था कि ममता
दीदी उन्हें साल
में कुर्ते जरूर
भेजती हैं। इस
पर ममता बनर्जी
ने कहा था
कि वह पीएम
मोदी को कुर्ते
उपहार के तौर
पर भेजती हैं।
यह राजनीति से
अलग है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को
लेकर विवादित टिप्पणी
की है। उन्होंने
कहा-'मोदी पहले
बंगाल नहीं आए।
अब चुनाव में
उन्हें बंगाल से वोट
चाहिए। हम मोदी
को बंगाल का
रसगुल्ला देंगे। हम मिट्टी
से मिठाइयां बनाएंगे
और उसमें कंकड़
डालेंगे जैसे लड्डू
में काजू और
किशमिश इस्तेमाल होता है।
इससे दांत टूट
जाएंगे।' ममता बनर्जी
ने यह बात
आसनसोल से कही
है।
ममता ने बिरभूमि
जिले में गुरुवार
को अपनी चुनावी
रैली में कहा
था कि मोदी
बाबू कहते हैं
कि मैं तोहफे
के तौर पर
उन्हें कुर्ते भेजती हूं,
मैं पूछती हूं
इसमें क्या गलत
है। मैं सिर्फ
मोदी को ही
तोहफे नहीं भेजती
बल्कि कई दूसरे
लोगों को भी
उपहार भेजती हूं।
लेकिन हम इस
बारे में बात
नहीं करते हैं
क्योंकि यह हमारी
संस्कृति नहीं है।
यह हमारा शिष्टाचार
है।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.