अर्जुन रामपाल गैब्रिएला के
साथ अपने रिश्ते
को लेकर आए
दिन सुर्खियां बटोरते
रहते है। पहले
अर्जुन अपनी पर्सनल
जिंदगी से जुड़े
सवालों को जवाब
देने से बचते
थे। हाल फिलहाल
में ही उन्होंने
ग्रैब्रिएला की लेटेस्ट
तस्वीर को साझा
करने के साथ
ही जानकारी दी
कि वह तीसरी
बार पिता बनने
वाले है। अर्जुन
को पहली पत्नी
मेहर जेसिया से
दो बेटियां माइरा
और माहिका है
और मेहर से
अलगाव के बाद
गैब्रिएला से उनका
नाम जुड़ता रहा।
खैर जब अर्जुन
ने गैब्रिएला की
प्रेग्नेंसी की खबर
को साझा किया
तो फैंस को
एक तरह से
झटका ही लगा।
दरअसल अर्जुन ने
गैब्रिएला की प्रेग्नेंसी
की खबर को
6 महीने तक छुपाए
रखा। हैरानी वाली
बात तो यह
है कि इस
खबर से अर्जुन
के करीबी भी
वाकिफ नहीं थे
और लिस्ट में
मेहर का नाम
भी शामिल है।
वैसे जब मेहर
को इस खबर
का पता चला
तो उन्होंने इसे
काफी स्पोर्टिंगली तरीके
से लिया है।
मेहर की करीबियों
का कहना है
कि वह ऐसी
खबरों से प्रभावित
नहीं होती है,
वह सिर्फ अपनी
बेटियों की परवरिश
अच्छे से करना
चाहती है।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.