रिपोर्ट कि मानें
तो इस बायोपिक
का नाम कारगिल
गर्ल है, लेकिन
ये अभी तक
ऑफिशियल तौर पर
घोषणा नहीं की
गई है। कारण
ये है मेकर्स
अभी तक मिनिस्ट्री
ऑफ डिफेंस के
क्लियरेंस का इंतजार
कर रहे हैं।
धड़क गर्ल फिल्म
में अपना बेस्ट
देने में कोई
कसर नहीं छोड़ना
चाहती हैं, जाह्नवी
कपूर पॉयलट फ्लाइंग
ट्रेनिंग ले रही
हैं।
जाह्नवी कपूर ने
पिछले साल धड़क
से बॉलीवुड में
कदम रखा था,
जाह्नवी कपूर आने
वाले महीने में
कई ब्रॉन्ड के
एड में भी
नजर आने वाली
हैं। फिलहाल श्रीदेवी
की बेटी इन
दिनोंं अपनी अपकमिंग
फिल्म की तैयारी
में लगी हुई
हैं, ये फिल्म
इंडियन एयर फोर्स
ऑफिसर गुंजन सक्सेना
पर आधारित है।
जाह्नवी कपूर की
पॉयलट के लुक
में कस्वीर सोशल
मीिडया पर जमकर
वायरल हुई, और
अब फिल्म के
टाइटल को क्लियरेंस
का इंतजार है।
जाह्नवी कपूर इन
दिनों इंदौर फ्लाइंग
क्लब में ट्रेनिंग
ले रही हैं,
ये वो जगह
है जहां इंडिया
के बेस्ट पॉयलट
को ट्रेनिंग की
जाती है। मुंबई
मिरर से बात
करते हुए एक्
सोर्स ने बताया
कि फिल्म की
शूटिंग लखनऊ एयर
फोर्स स्टेशन के
पास भी की
जाएगी।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.