बढ़ती महंगाई और स्वास्थ्य के प्रति सजग करने का उद्देश्य लेकर लाखों रुपए की नौकरी न करके इस स्टार्टअप को शुरू किया है l
आईआईटी कानपुर के छात्र प्रणव तिवारी ने अनोखा प्रयोग किया । इसका नाम टोइवोशॉप एप दिया गया है। इसके जरिए कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन सब्जी व फल की खरीदारी कर सकता है। प्रणव के मुताबिक सब्जी ताजी और ऑर्गेनिक के साथ सस्ती भी होगी। इसका पहला आउटलेट इंद्रानगर में खोला है।
टोइवो-शॉप एप के सीईओ और निदेशक प्रणव हैं। उन्होंने साथियों सूर्य प्रताप सिंह, कुमार गौरव और आदित्य कुमार पाल के साथ मिलकर इसे तैयार किया है। प्रणव ने बताया कि सालों की मेहनत के बाद एप तैयार हुआ है।
बिल्हौर में बना है वेयरहाउस:प्रणव के मुताबिक वह सीधे किसानों से सब्जी खरीदेंगे और सस्ती बेचेंगे। इसके लिए वेयरहाउस बिल्हौर में बना लिया है। यहां देशभर के किसानों से मंगाया गया सामान एकत्र किया जाएगा। प्रणव ने बताया कि जल्द ही यहां दाल, चावल, मसाले, फल और मेवा की भी उपलब्धता होगी। यहां न सिर्फ बाजार से बीस फीसदी कम दाम होंगे, बल्कि गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
इसके जरिए खरीदारी शुरू भी हो गई है। हालांकि अभी सिर्फ सब्जियां ही बिक रही हैं। जल्द ही फल व दाल की बिक्री भी होने लगेगी। सबसे पहले यह सुविधा कानपुर में शुरू की है, जल्द ही अन्य शहरों में भी शुरू कर दिया जाएगा।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.