आरोपितों को हैदराबाद जैसी सजा दी जाए। दरिंदों को खुलेआम चौराहे पर जलाया जाए ताकि फिर कोई किसी बेटी के साथ ऐसी दरिंदगी न कर सके। पीड़िता की मां ने कहा कि मेरी बाबू (बेटी) को न्याय मिले।
बुधवार शाम पोस्टमार्टम के बाद घरवाले मासूम का शव लेकर गांव पहुंचे तो लोग फफक पड़े। मासूम के माता-पिता बेहोश हो गए। शाम करीब साढ़े सात बजे डीएम रवींद्र कुमार और एसपी विक्रांतवीर पीड़िता के घर पहुंचे। होश में आने के बाद पीड़िता की मां ने कहा कि मेरी बाबू (बेटी) को न्याय मिले।
देर शाम विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित गांव पहुंचे तो उनके सामने परिजनों का आक्रोशित फूट पड़ा। बोले-भाजपा सरकार में बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। परिजनों का गुस्सा देख मौजूद सपाईयों भी भड़क उठे। उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। विस अध्यक्ष ने कहा, गुस्सा जायज है। पीड़ित परिवार परेशान मत हों, जल्द ही न्याय मिलेगा।
परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए विस अध्यक्ष से कहा, अपराधी निरंकुश हो कर वारदात को अंजाम देते चले जा रहा हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। घटना के 24 घंटे बाद भी कोई हत्यारोपित पुलिस गिरफ्तार न कर सकी है। आक्रोशित परिजनों को मौके पर मौजूद पुलिस शांत करवाती रही।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.