कानपुर के शिवराजपुर स्थित खेरेश्वर घाट पर  कल्याणपुर आवास विकास निवासी दिव्यमणि तिवारी,सचिन वर्मा, सर्वेश मिश्रा व पनकी रतनपुर निवासी नरेश वर्मा  सुशील वर्मा उर्फ रिंकू मित्र हैं। होली पर पांचों मित्र कार से शिवराजपुर स्थित खेरेश्वर घाट पर गंगा नहाने गए थे।

 गंगा नहाने आए तीन दोस्त डूब गए। घटना देख रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने गोताखोरों को उनकी तलाश में उतारा लेकिन देर शाम तक युवकों का पता नहीं चला। युवकों के साथ आए उनके दो अन्य दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया।


इस दौरान सुशील सचिन और दिव्यमणि तिवारी गंगा में नहाते वक़्त गहराई में चले गए। तीनों डूबने लगे इस पर किनारे पर मौजूद उनके दोस्तों ने शोर मचाया। नाविक व गोताखोर उन्हें बचाने के लिए गंगा में कूदे लेकिन बहाव तेज होने के कारण वह उन्हें बचा नहीं सके। शिवराजपुर पुलिस ने तीनों की तलाश में गोताखोरों को उतारा और जाल भी डलवाया लेकिन देर शाम तक तीनों का कुछ पता नहीं चला।

इधर, जब परिजनों को युवकों के डूबने की सूचना मिली तो होली के त्यौहार  की खुशियां मातम में बदल गई और कोहराम मच गया। शिवराजपुर एसओ ने बताया कि अंधेरा होने के कारण कुछ मिल नहीं सका है बुधवार को दोबारा उनकी तलाश में गोताखोरों को उतारा जाएगा।


Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.