सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों से मिल रहे थे। इस दौरान कतार में बैठे राम नारायण गुप्ता के निकट सीएम पहुंचे तो उसने बताया कि गुलरिहा पुलिस उसे परेशान कर रही है। उसने एक मकान खरीदा है लेकिन पुलिस उस पर कब्जा नहीं दिला रही, उल्टे उस पर एफआईआर दर्ज करा दी है।
सीएम ने गुलरिहा पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई तभी कतार में कुछ दूरी पर बैठी 6 और 12 साल की दो लड़कियां बोल पड़ीं कि राम नारायण गुप्ता ने धोखे से उनके मकान की रजिस्ट्री करा ली है। जबरन उन्हें घर से निकालना चाहता है। डीएम और एसएसपी ने भी बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। राम नारायण पर पॉक्सो ऐक्ट में एफआईआर भी दर्ज है।
इस पर सीएम ने गुस्से में पूछा कि पॉक्सो ऐक्ट का आरोपी जनता दर्शन में कैसे आया? उन्होंने उसे तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम को निर्देश दिया कि दोनों बच्चियों का ध्यान रखें। रजिस्ट्री की जांच कराकर उन्हें उनका घर वापस दिलाएं। राम नारायण गुप्ता को जनता दर्शन कार्यक्रम के बीच ही हिरासत में ले लिया गया।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.