क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एससी, एसटी व ओबीसी के अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक वर्षीय नि:शुल्क प्रशिक्षण एक अप्रैल से शुरू होगा।
सहायक निदेशक (सेवायोजन) लखनऊ मंडल सुधा पांडे ने बताया कि अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटर पास (हाईस्कूल में अंग्रजी विषय के साथ) और आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि एससी व एसटी के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 27 मार्च को और ओबीसी के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 28 मार्च को होगा। इस दौरान अपनी शैक्षिक योग्यताओं जाति प्रमाण पत्र, आधार की स्वप्रमाणित और अपनी एक फोटो अवश्य लानी होगी।
एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से आवेदन पत्र का प्रारूप देख सकते है। फिर 12 से 27 मार्च के बीच कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.