अलीगढ़ पुलिस सीएए के विरोध में शहर में चल रहे दो बड़े आंदोलनों को यहां की घर-घर दस्तक देकर समाप्त कराने में सफलता पाई है। सोशल पुलिसिंग के नए आयाम तय कर रही है अलीगढ़ पुलिस l यह नजीर दूसरे जिलों और राज्यों के लिए बहुत काम आ सकती है।

शहर में दो माह से धरना प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस के हर प्रयास विफल ही रहे हैं। कड़ी सुरक्षा और सख्ती के बावजूद 29 जनवरी को शाहीनबाग की तर्ज पर शाहजमाल में धरना भी शुरू हो गया, जो अब तक जारी है। शाहजमाल धरने के बावजूद भुजपुरा, दिल्ली व मथुरा हाईवे पर प्रयास तो शहर में ऊपरकोट, जमालपुर, अलीगढ़-अनूपशहर-मुरादाबाद नेशलन हाईवे पर एएमयू के चुंगी गेट और जीवनगढ़ में धरने शुरू हो गए। ऊपरकोट और जमालपुर के धरने हटाने के प्रयास में बवाल तक हो गया। इसके बाद चुंगी गेट और जीवनगढ़ से पुलिस चाहकर भी धरना हटवाने के लिए कदम नहीं उठा पा रही थी। ऐसे तनावपूर्ण माहौल में सोशल पुलिसिंग काम आई।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.