श्रीलंका की रहने वालीं जैकलीन के लिए बॉलीवुड में आना आसान नहीं था। करियर के शुरुआती दौर में जैकलीन को लोगों से कई बातें सुनने को मिलीं जो हैरान करने वाली हैं। 
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपना मुकाम बना लिया है। फिल्मों के साथ जैकलीन विज्ञापनों और मॉडलिंग में भी व्यस्त हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जैकलीन कहा कि 'जब मैं बॉलीवुड में आई थी तब ही मैंने ये साचा था कि मुझे अपनी असली पहचान बनाए रखनी है। मैं जैसी हूं मुझे वैसा ही रहना है। कई लोगों ने सलाह दी कि अपनी नाक की सर्जरी कराओ, अपना नाम बदल लो लेकिन मैं हमेशा खुद से सवाल पूछती थी कि क्या सच में मुझे इसकी जरूरत है।' 
जैकलीन आगे कहती हैं कि 'मैंने सभी की बातें सुनीं लेकिन मैं रिलैक्स रही और खुद को शांत रखा। हालांकि अब जब मैं एक मुकाम पर हूं और मुझे सफलता भी मिल चुकी है तो अब मैं परेशान रहती हूं कि इसे किस तरह से बरकरार रखा जाए।'
जैकलीन बताती हैं कि 'किसी ने मुझसे कहा कि अपना नाम 'मुस्कान' रख लो। मेरी एजेंसी ने भी मुझसे कहा कि आपका नाम बहुत वेस्टर्न है। इस नाम के साथ यहां नहीं चलेगा। लोग यहीं नहीं रुके, कुछ ने तो मेरी आइब्रो तक को डार्क करने की बात कही। जब मुझसे नाक की सर्जरी कराने की बात कही तो मुझे काफी हंसी आई थी क्योंकि यही एक ऐसा फीचर था जिसे देखकर मुझे लगता था कि ये बहुत अच्छा है। मेरी नाक बहुत अच्छी है।'

जैकलीन ने आगे कहा कि, 'एक बार दिवाली पार्टी में मैंने भारतीय पारंपरिक कपड़े पहने थे। उस वक्त मुझे देखकर तीन अभिनेता दोस्तों ने कहा कि 'कितनी भी कोशिश कर लो तुम इंडियन नहीं लग सकती हो।' यह सुनकर मुझे काफी बुरा लगा था।' वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन इन दिनों 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट रहे आसिम रियाज के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट कर रही हैं। पिछले दिनों सेट से कई तस्वीरें भी सामने आई थीं।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.