आगरा में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जाली नोट छापने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने मामले में पांच युवक को गिरफ्तार किया है। इनके पास भारी मात्रा में जाली नोट समेत कई उपकरण बरामद मिले हैं।जाली नोट छापने वाले पांच युवक आगरा के रहने वाले हैं। एसटीएफ ने शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर फेज दो में छापा मारकर सरगना सहित इन युवकों को पकड़ा है। ये शातिर स्टाम्प पेपर पर 100 के जाली नोट छापते थे।

मौके से 100 के जाली नोटों की तीन गड्डी, मोबाइल, स्टाम्प पेपर, स्केनर बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो डेढ़ साल से ये धंधा कर रहे थे। अब तक लाखों रुपये खपा चुके हैं।

सरगना का नाम ओमकार झा निवासी राजपुर चुंगी सदर है। अन्य आरोपियों में अवधेश सविता निवासी शमसाबाद, सुनील सिसौदिया निवासी धिमिश्री शमसाबाद, शिवम तोमर निवासी कहरई ताजगंज और लाखन निवासी मियांपुर फतेहाबाद है।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.