स्टुडेंट ऑफ द
ईयर 2' में नज़र
आ चुकी अभिनेत्री
अनन्या पांडे के सितारे
इन दिनों बुलंद
है। ये फिल्म
लोगों को काफी
पसंद आई और
उसके बाद अनन्या
ने कई बड़ी
फिल्में भी साइन
की। अब अनन्या
एक बहुत ही
फेमस मैगजीन के
कवर पेज पर
नज़र आने वाली
है।
एक तस्वीर में अन्नया
रेड कलर की
नॉटेड बिकिनी में
नज़र आ रही
हैं। अनन्या ने
इस मैगजीन से
अपनी पर्सनल और
प्रोफेशनल लाइफ पर
खुलकर बातचीत की
है। अनन्या ने
बताया है कि
जब उन्हें ये
समझ नहीं आ
रहा था कि
क्या करना चाहिए
तो उनके पैरेंट्स
ने करन जौहर
से मिलने की
सलाह दी।
इटैलियन मैगजीन ग्रैजिया के
लिए हाल ही
में अनन्या ने
एक फोटोशूट कराया।
इस फोटोशूट की
कुछ तस्वीरें सोशल
मीडिया पर आ
गई हैं। मैगजीन
के लिए कराए
गए इस फोटोशूट
में अनन्या काफी
खूबसूरत नज़र आ
रही हैं। ये
तस्वीरें भी काफी
अलग हैं. ग्रेजिया
ने अपने सोशल
मीडिया पर तस्वीरें
पोस्ट कर अनन्या
के कवर पेज
पर आने की
खबर दी है।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.