मोटर व्हीकल एक्ट में
बदलाव और एक
सितंबर से नए
नियमों के लागू
होने को लेकर
देशभर में बहस
छिड़ी हुई है।
ट्रैफिक नियम तोड़ने
पर पुलिस द्वारा
वाहन चालकों पर
किए जा रहे
भारी जुर्माने के
समर्थन और विरोध
में लोग अपनी-अपनी दलीलें
दे रहे हैं।
इस बीच सड़क
परिवहन और राजमार्ग
मंत्री नितिन गडकरी ने
इन नियमों को
लागू करने का
कारण स्पष्ट किया
है।
नितिन गडकरी ने कहा
कि ट्रैफिक नियमों
में बदलाव के
पीछे सरकार की
सोच यह है
कि लोग सड़क
पर चलने के
दिशा-निर्देशों का
पूरी तरह से
पालन करें। उन्होंने
उम्मीद जताई है
कि इन नियमों
के लागू होने
के बाद संभव
है कि हर
देशवासी यातायात नियमों का
पालन करेगा और
किसी को जुर्माना
नहीं भरना पड़ेगा।
इन नियमों को
लागू करने के
पीछे सरकार की
मंशा लोगों से
पैसा वसूलने की
नहीं है, बल्कि
सरकार चाहती है
कि लोग ट्रैफिक
नियमों का पालन
करें, ताकि सड़कों
पर यातायात सुचारू
रूप से चल
सके।
गौरतलब है कि
एक सितंबर से
देशभर में नए
ट्रैफिक नियमों के लागू
होने के बाद
कई स्थानों से
दोपहिया और तिपहिया
वाहन चालकों के
ऊपर भारी जुर्माना
लगाए जाने की
खबरें आई हैं।
दिल्ली से सटे
गुड़गांव (गुरुग्राम) में स्कूटी
सवार पर 23 हजार
रुपए का फाइन
हो या ओडिशा
के भुवनेश्वर में
ऑटो चालक के
ऊपर लगा 47 हजार
500 रुपए का जुर्माना,
देशभर में जुर्माने
की भारी रकम
को लेकर बहस
छिड़ी हुई है।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.