कश्मीर मुद्दे को लेकर जारी तनाव के बीच खबर है कि पाकिस्तान सेना अपनी एक ब्रिगेड को पीओके में नियंत्रण रेखा के करीब बाग़ और कोटली सेक्टर भेजा है। भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा, 'शांत जगहों से सीमा की तरफ भेजे गए ये सैनिक फिलहाल एलओसी से करीब 30 किलोमीटर दूर तैनात हैं।

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से पाकिस्तान एलओसी पर 100 से अधिक एसएसजी कमांडो तैनात कर चुका है। इसके साथ ही कश्मीर में हिंसा फैलाने के मकसद से आतंकियों के घुसपैठ कराने की भी कोशिश कर रहा है।

सूत्रों ने बताया, 'फिलहाल उन्हें आक्रामक मुद्रा में तैनात नहीं किया गया है। हालांकि भारतीय सेना उनकी हरकतों को करीब से देख रही है। पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा की तरफ भेजे गए सैनिक की संख्या करीब 2000 बताई जा रही है, जो कि एक ब्रिगेड के बराबर हैं। जवानों की यह आवाजाही ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान पहले ही अपने आतंकवादी समूहों को सक्रिय कर चुका है और आतंकवादी संगठन लश्कर--तैयबा और जैश--मोहम्मद ने स्थानीय लोगों और अफगानों की भर्ती शुरू कर दी है।


Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.