शारदा पोंजी स्कैम में
सीबीआई और ईडी
की जांच का
सामना कर रही
तृणमूल कांग्रेस की नेता
ने ईडी को
30.64 लाख रुपये लौटा दिए
है। ये पैसे
उन्हें चिटफंड कंपनी के
ब्रांड एंबेसेडर रहते हुए
मिले थे। 49 साल
की शताब्दी रॉय
ने जुलाई में
ईडी को पैसे
लौटाने की पेशकश
करते हुए लिखा
था। बीरभूम से
तीन बार की
लोकसभा सासंद ने बुधवार
को कहा कि
मैंने ईडी को
30.64 लाख रुपये का ड्राफ्ट
भेजा है।
ईडी के एक
अधिकारी ने पुष्टि
की है कि
ड्राफ्ट उन तक
पहुंच गया है।
लेकिन उन्होंने आगे
इस पर कोई
प्रतिक्रिया करने से
इनकार कर दिया।
अभिनेत्री से राजनेता
बनीं शताब्दी रॉय
शारदा से अर्जित
धन वापसी करने
वाली दूसरी नेता
बन गई हैं।
जून 2015 में पूर्व
टीएमसी राज्यसभा सांसद और
बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवती
ने 1.16 करोड़ रुपये ईडी
को वापस लौटाए
थे, जो उन्होंने
शारदा से अर्जित
किए थे।
भाजपा की पश्चिम
बंगाल इकाई के
उपाध्यक्ष जय प्रकाश
मजूमदार ने कहा
कि ये पर्याप्त
नहीं है। उन्होंने
कहा कि टीएमसी
सांसद ने साल
2011 से 2013 के आसपास
ये पैसे कमाए
थे। लेकिन लाखों
लोगों को करोड़ो
का नुकसान हुआ
और कई लोगों
को आत्महत्या करनी
पड़ी। केवल पैसा
लौटाना ही काफी
नहीं है। मजूमदार
ने कहा कि
कानून उन्हें जो
भी सजा देगा,
उसे भुगतने के
लिए तैयार रहना
चाहिए।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.