पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम
को अदालत ने
तिहाड़ जेल भेज
दिया गया है।
उन्हें तिहाड़ की जेल
नंबर-7 में रखा
जाएगा, इसी सेल
में उनके बेटे
कार्ती चिदंबरम को भी
रखा गया था।
आमतौर पर आर्थिक
अपराधी तिहाड़ की जेल
नंबर सात में
रखे जाते हैं।
लेकिन यहां चिदंबरम
को कोई खास
सुविधा नहीं मिलने
वाली।
हालांकि चिदंबरम नहीं चाहते
थे कि वो
तिहाड़ भेजे जाएं।
वो सीबीआई हेडक्वार्टर
में चिदंबरम को
ज्यादा सुकून से रखा
जा रहा है।
अगर उन्हें तिहाड़
जेल शिफ्ट किया
गया तो उनके
लिए न एसी
की व्यवस्था होगी
और न सोने
के लिए कोई
खास इंतजाम। तिहाड़
में उन्हें लकड़ी
के तख्त पर
सोना होगा। जेल
की तरफ से
उन्हें ओढ़ने के लिए
एक कंबल दिया
जाएगा।
अगर चिदंबरम को तिहाड़
भेजा जाता है
तो उन्हें वहां
की जेल नंबर
7 में रखा जा
सकता है। जेल
नंबर 7 में आमतौर
पर आर्थिक अपराधियों
को रखा जाता
है। जेल नंबर
सात में छोटे
आकार के सेल्स
और कुछ वॉर्ड्स
हैं।
चिदंबरम को लाने
से पहले जेल
प्रशासन यहां के
किसी एक बैरक
को खाली करवाएगा।
जेल नंबर सात
में आर्थिक अपराधियों
के साथ महिलाओं
के खिलाफ अपराध
जैसे छेड़छाड़ और
अश्लील हरकत करने
वाले लोगों को
रखा जाता है।
जेल मैन्युअल के मुताबिक
यहां कैदियों को
जमीन पर सोना
पड़ता है। उम्रदराज
कैदियों को यहां
सोने के लिए
लकड़ी का तख्त
दिया जाता है।
तिहाड़ में ले
जाकर सबसे पहले
चिदंबरम का मेडिकल
टेस्ट होगा। चिदंबरम
को जेल का
भोजन खाना पड़ेगा।
तिहाड़ में दोपहर
और रात के
खाने में कैदियों
को एक कटोरी
दाल, एक सब्जी
और 4-5 रोटियां दी जाती
हैं।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.