उत्तर प्रदेश के जौनपुर
जिले में तीन
युवकों को चोरी
के आरोप में
नग्न कर के
पीटने का मामला
सामने आया है।
इस मामले का
वीडियो वायरल होने के
बाद जौनपुर पुलिस
हरकत में आ
गई है। वीडियो
वायरल होने पर
पुलिस ने तीनों
आरोपियों पर केस
दर्ज कर लिया
है, इनमें से
एक गिरफ्तार किया
गया है, जबकि
दो फरार हैं।
जौनपुर के सरायख्वाजा
थाना क्षेत्र के
गुलालपुर बाजार निवासी नीलेश
जायसवाल के घर
में जनरल स्टोर
है। शुक्रवार की
आधी रात को
बाइक सवार तीन
युवक आए और
जनरल स्टोर का
ताला तोड़कर सामान
समेटने लगे। इसी
दौरान आवाज सुनकर
नीलेश जाग गए।
उन्होंने टार्च जलाई तो
तीनों बाइक से
भागने लगे, लेकिन
लोगों ने घेरकर
दो को पकड़
लिया। जबकि एक
फरार हो गया।
पकड़े गए दोनों
युवकों पर दबाव
बनाकर फोन से
उनके तीसरे साथी
को भी लोगों
ने बुलवा लिया
और रातभर तीनों
को बंधक बनाए
रखा।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.