कंगना रनौत और
राजकुमार राव स्टारर
फिल्म जजमेंटल है
क्या का पहला
गाना वखरा स्वैग
नी... रिलीज हो
गया है। भले
ही ये गाना
सिंगर नव इंदर
का ओरिजनल
है, मगर नए
कलेवर में आया
फिल्म जजमेंटल है
क्या में "वखरा
स्वैग नी" कंगना
और राजकुमार के
किलर लुक की
वजह से फ्रेश
नजर आ रहा
है।
गाने को ओरिजनल सिंगर नव
इंदर ने अपनी
आवाज दी है.
उनके साथ लीसा
मिश्रा और राजा
कुमारी ने आवाज
दी है. गाने
का म्यूजिक
तनिष्क बागची
ने दिया
है. गाने के
बोल तनिष्क
बागची और नव
इंदर ने लिखे हैं।
गाने की शुरुआत
राजकुमार और कंगना
के डांस के
साथ होती है।
लेकिन गाने में
ट्रेलर की तरह
मिस्ट्री बरकरार है।
जहां कंगना पूरे गाने
में राजकुमार को
पाने के लिए पीछा
करती नजर आती
हैं। वहीं गाने
के आखिरी
सीन में दोनों
एक दूसरे की
पीठ पर छूरा
लगाकर डराते नजर
आते हैं।ट्रेलर में
भी कंगना और
राजकुमार दोनों में कौन
मेंटल है इस
बात कर पता
नहीं चल रहा
है। फिल्म एक
मर्डर मिस्ट्री है.
ऐसा ही सस्पेंस
गाने में भी
बरकरार है।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.