दंगल और सीक्रेट
सुपरस्टार फिल्म की अभिनेत्री
जायरा वसीम के
ऐक्टिंग छोड़ने के फैसले
पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
भी आने लगी
हैं। शिवसेना और
बीजेपी ने धर्म
को आधार बनाकर
ऐक्टिंग करियर छोड़ने के
फैसले को दबाव
में लिया फैसला
बताया। जायरा ने रविवार
को इंस्टाग्राम पर
6 पेज के लंबे
नोट में फिल्म
लाइन छोड़ने के
फैसले की जानकारी
दी थी।
जायरा का कहना
है कि इस
चकाचौंध और सफलता
की कहानी उन्हें
लगातार ईश्वर और ईमान
से दूर कर
रहा था। शिवसेना
ने जायरा के
धर्म के नाम
पर अभिनय की
दुनिया को छोड़ने
के फैसले की
आलोचना की। कुछ
महीने पहले कांग्रेस
छोड़कर शिवसेना में शामिल
हुईं प्रियंका चतुर्वेदी
ने जायरा के
फैसले पर ट्विटर
पर लंबी प्रतिक्रिया
दी।
उन्होंने ट्वीट किया, 'आप
अपनी आस्था का
पालन कर सकते
हैं अगर यह
आपको आकर्षित कर
रहा है, लेकिन
कृपया अपने करियर
का फैसला धर्म
को आधार बनाकर
न करें। यह
आपके धर्म को
असहिष्णु बताता है, जबकि
हकीकत में ऐसा
नहीं है। यह
उनके धर्म (जायरा
वसीम) के लिए
भी एक बड़ा
प्रतिगामी कदम है
और इस गलत
धारणा को और
पुष्ट करता है
कि इस्लाम में
सहिष्णुता की जगह
नहीं है।'
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.