कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
को पद पर
बनाए रखने की
लड़ाई अब और
आगे बढ़ गई
है। कई दिनों
तक चले सैकड़ों
इस्तीफों की दौर
के बाद अब
कुछ नेताओं ने
मंगलवार से कांग्रेस
मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन
भूख हड़ताल शुरू
करने की धमकी
दी है। इन
नेताओं का कहना
है कि जब
तक वे नहीं
मानेंगे, वो अपनी
भूख हड़ताल खत्म
नहीं करेंगे।
खबरों के मुताबिक
कांग्रेस के जिन
पदाधिकारियों ने राहुल
गांधी के पद
नहीं छोड़ने के
लिए मनाने को
लेकर अपने पद
छोड़े हैं, वो
अब अनिश्चितकालीन भूख
हड़ताल शुरू करेंगे।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के
पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष
राजेश लिलोथिया ने
कहा है कि
मंगलवार से ऐसे
सारे पार्टी पदाधिकारी
कांग्रेस मुख्यालय में अनिश्चितकालीन
भूख हड़ताल पर
बैठेंगे। उन्होंने ये भी
कहा है कि
दिल्ली के पूर्व
पार्टी अध्यक्ष भी अनिश्चितकालीन
भूख हड़ताल में
शामिल रहेंगे।
उन्होंने कहा है
कि मंगलवार से
हम एआईसीसी में
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
शुरू करेंगे। ये
कोई ब्लैकमेल नहीं
है, बल्कि यह
राहुल गांधी से
आग्रह करने के
लिए है कि
वो कांग्रेस प्रमुख
का पद न
छोड़ें। जो भी
हुआ है हम
उसकी सामूहिक जिम्मेदारी
लेते हैं।"
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.