नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष
फारुख अबदुल्ला ने
धारा 370 पर एक
नया बयान देकर
इसे और तूल
दे दिया है।
फारूक अब्दुल्ला ने
कहा कि अगर
धारा 370 अस्थायी है तो
कश्मीर पर भारत
का अधिग्रहण भी
अस्थायी है। उन्होंने
कहा कि जम्मू
कस्मीर के महाराजा
ने जब इसे
स्वीकार किया, यह तब
भी अस्थायी था।
अब्दुल्ला ने कहा...
नेशनल डेस्कः नेशनल कॉन्फ्रेंस
के अध्यक्ष फारुख
अबदुल्ला ने धारा
370 पर एक नया
बयान देकर इसे
और तूल दे
दिया है। फारूक
अब्दुल्ला ने कहा
कि अगर धारा
370 अस्थायी है तो
कश्मीर पर भारत
का अधिग्रहण भी
अस्थायी है। उन्होंने
कहा कि जम्मू
कस्मीर के महाराजा
ने जब इसे
स्वीकार किया, यह तब
भी अस्थायी था।
अब्दुल्ला ने कहा
कि उस समय
कहा गया था
कि कश्मीर में
जनमत संग्रह होगा
और जनता तय
करेगी कि भारत
या पाकिस्तान में
से किसके साथ
जाना है। उन्होंने
कहा कि जब
ऐसा नहीं हुआ
है तो वो
धारा 370 को कैसे
हटा सकते हैं?...

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.