जम्मू कश्मीर के
किश्तवाड़ में
जिला जेल के
करीब ड्रोन मिलने
से हलचल मच
गई है। किश्तवाड़ के एसएसपी
शक्ति कुमार पाठक
ने इस बात
की पुष्टि की
है। उन्होंने
बताया कि मंगलवार
को जेल की
दिवार के करीब
एक ड्रोन मिला
था। पुलिस मामले
की जांच में
जुट गई है।
उन्होंने बताया
कि पहली बार
इस तरह का
मामला सामने आया
है।
एसएसपी पाठक ने
मामले में हैरानी
जताई है। उन्होंने कहा कि
मंगलवार को पुलिस
ने एक चीनी
ड्रोन बरामद किया
है जिसमें कैमरा
फिट था। यह
ड्रोन किश्तवाड़
की डिस्ट्रीक्ट जेल
के ऊपर उड़ता
हुआ देखा गया
था। किश्तवाड़
की हाई सिक्योरिटी जेल में
ड्रोन का आना
अपने आप में
चौंकाने वाली घटना
है।
जेल के सुपरीटेंडेंट
मोहम्मद इकबाल
ने बताया कि
ड्रोन,जेल में
लगे वॉचटॉवर से
टकरा कर क्रैश
हो गया। शाम
करीब पांच बजकर
35 मिनट पर ड्रोन
क्रैश होने की
घटना हुई। टावर
पर तैनात सीआरपीएफ
जवानों ने तुरंत
इलाके को घेर
लिया। इसकी जानकारी
जेल अधिकारियों और
पुलिस को दी।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.