गुजरात के भरुच
में राज्य जीएसटी
विभाग की टीम
ने एक ऑटो
रिक्शा ड्राइवर के घर
छापा मारा। सुरेश
गोहिल नाम का
ये शख्स झुग्गी
में एक छोटे
से मकान में
रहता है। टीम
ने घंटों उसके
घर की तलाशी
ली लेकिन कुछ
मिला नहीं।
टीम की ओर
से कहा गया
है कि उनको
कुछ कागजात के
आधार पर 200 करोड़
की टैक्स चोरी
का शक था,
जिसकी बुनियाद पर
रेड की गई।
वहीं सुरेश का
कहना है कि
परिवार का खर्च
वो मुश्किल से
चलाता है। उसके
पास किस पैसे
की बात टीम
कर रही है,
वो नहीं जानता।
जीएसटी विभाग के अधिकारियों
ने बताया कि
सुरेश किसी कंसल्टेंट
कंपनी का मालिक
है। उसकी कंपनी
ऑनलाइन रजिस्टर्ड है और
कंपनी ने 200 करोड़
रुपये का टैक्स
नहीं भरा है।
जीएसटी अधिकारियों का कहना
है कि कंपनी
के दस्तावेजों पर
सुरेश की डीटेल्स
थी। सुरेश के
घर कुछ ना
मिलने के बाद
इस बात की
जांच की जा
रही है कि
अगर सुरेश कंपनी
का मालिक नहीं
है तो फिर
किसने उसके पते
का इस्तेमाल किया
है।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.