दंगल मूवी से चर्चित हुईं ऐक्ट्रेस जायरा वसीम के अभिनय छोड़ने के फैसले पर छिड़ी बहस के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने विवादित बयान दिया है। एसटी हसन ने जायरा के फैसले को सही करार देते हुए कहा कि यदि उन्हें जिस्म की नुमाइश करनी पड़ रही थी तो यह फैसला सही है। उन्होंने कहा कि जिस्म की नुमाइश करना अल्लाह से दूर होना है और यह गुनाह है। यदि उन्होंने इस गुनाह से बचने का फैसला लिया है तो यह सही है।

यूपी के मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने कहा, 'इस्लाम ही नहीं बल्कि अन्य धर्मों में भी महिलाओं के जिस्म की नुमाइश करना मना है। खासतौर पर उन पार्ट्स की नुमाइश करना जिससे दूसरे लिंग के लोगों को सेक्स अपील हो, वह इस्लाम में हराम है। अगर जिस्म की नुमाइश हो रही है और इस तरह के लिबास पहनाए जा रहे हों, जिससे सेक्स अपील हो रही हो तो मैं समझता हूं कि उन्होंने सही किया।

एसटी हसन का एक कार्यक्रम में अभिनेत्री जया प्रदा के खिलाफ भी विवादित बयान दिया। हसन ने जया प्रदा की तुलना तवायफों से करते हुए कहा कि रामपुर से आजम खान बड़े अंतर से जीत हैं। हालांकि जया प्रदा को भी 4,49,180 वोट मिले थे। एसपी सांसद हसन ने इसी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें दुख है कि आज के दौर में भी तवायफों को 4 लाख से ज्यादा वोट मिल जाते हैं।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.