पीएचसी थाची में
महिला डॉक्टर के
साथ हुई छेड़छाड़
और मारपीट मामले
के आरोपी को
अभी तक गिरफ्तार
न करने को
लेकर डाक्टरों का
आक्रोश बढ़ता जा रहा
है। आज मंडी
जिला के सभी
सरकारी अस्पतालों में दो
घंटे की पैन
डाउन स्ट्राइक करने
के बाद डॉक्टरों
ने कल पूरे
दिन की हड़ताल
का ऐलान कर
दिया है।
हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन
का कहना है
कि अगर आज
रात तक आरोपी
को पहचान करके
गिरफ्तार नहीं किया
गया तो कल
पूरे दिन की
हड़ताल की जाएगी।एसोसिएशन
के प्रदेश संयुक्त
सचिव डा. दुश्यंत
ठाकुर ने पूरे
मामले पर सीएम
जयराम ठाकुर द्वारा
संज्ञान लेने पर
उनका आभार जताया
और पुलिस विभाग
से त्वरित कार्रवाई
की मांग उठाई।
उन्होंने बताया कि एसोसिशन
ने निर्णय लिया
है कि अगर
आरोपी को आज
रात तक नहीं
पकड़ा गया तो
फिर कल पूरे
दिन की हड़ताल
की जाएगी। हड़ताल
के दौरान आईपीडी
और आपातकालीन सेवाएं
जारी रहेंगी।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.