जम्मू-कश्मीर के पुलवामा
के एक पुलिस
स्टेशन पर आतंकवादियों
ने ग्रेनेड फेंका,
जो स्टेशन के
बाहर जाकर फटा।
हमले में तीन
नागरिक गंभीर रूप से
घायल हो गई
वहीं, कई की
हालत गंभीर है।
घायलों को अस्पताल
पहुंचाया गया है।
इलाके की घेराबंदी
कर दी गई
है।
गौरतलब है कि
एक दिन पहले
ही पुलवामा के
अरिहल गांव में
सेना के काफिले
पर आतंकी हमला
हुआ था। इसमें
दो जवान शहीद
हो गए थे।
हमले में आतंकियों
ने आईईडी का
इस्तेमाल किया था।
पुलवामा के अरिहल
गांव के पास
44 राष्ट्रीय राइफल्स का बख्तरबंद
वाहन हमले की
चपेट में आ
गया था।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.