उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था दिन--दिन बदतर होती जा रही है। योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर कितने भी दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। ताजा मामला यूपी के रामपुर का है, जहां बाइक से जा रहे पति-पत्नी को कुछ युवकों ने रास्ते मे रोक लिया और महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।

इस बात का जब पति ने विरोध किया तो बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट की और पति के सामने ही महिला से साथ गैंगरेप किया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि बिना कानून के डर से उन्होंने ये काम किया। इसके बाद उन्होंने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया भी वायरल कर दिया।

पीड़ित महिला और पुरुष की कहीं सुनवाई भी नहीं हुई, लेकिन मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित पति-पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में फिर से तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, ये घटना यूपी के रामपुर जिले की है जहां रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र का रहने वाला यह दंपति बीते 11 जून को बाइक से दवा लेने जा रहे थे। तभी रास्ते में 4 युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनकी बाइक रोक कर उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब दोनों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट की और उसका वीडियो बना लिया। इतना ही आरोपियों ने पति को पेड़ से बांधकर उसके सामने ही उसकी पत्नी से गैंगरेप किया।

इस मामले मे जब मीडिया ने दखल दिया तो पुलिस की कान पर जूं रेंगी और अब उनका दावा है कि इसमें तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.