दिल्ली के मुखर्जी में पुलिस द्वारा एक सिख ऑटो ड्राइवर की पिटाई का मामला अब तुल पकड़ लिया है। ऑटो ड्राइवर सरबजीत सिंह और उसके बेटे की पिटाई से नाराज भीड़ सोमवार को सड़क पर उतर गई और पुलिस के विरोध में प्रदर्शन करने लगी।

इस बीच प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए मौके पर पहुंचे शालीमार बाग पुलिस स्टेशन के एसीपी केज त्यागी के साथ मारपीट की है जिसमें वो चोटिल बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एसीपी के लिए प्रदर्शनकारियों ने अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया है।

दरअसल, दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली पुलिस के कुछ जवान लोगों के साथ मारपीट करते नजर रहे हैं। यह वीडियो रविवार शाम का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुखर्जी नगर इलाके में ग्रामीण सेवा का वाहन पुलिस की गाड़ी से टकरा गया उसके बाद टैम्पो के चालक ने तलवार निकालकर पुलिसवाले के सिर पर मार दी। हालांकि इस मामले पर दिल्ली पुलिस की डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है, दोनों मामलों को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।

हालात बिगड़ने के बाद पुलिस को सख्त रुख अख्तियार करना पड़ा, लेकिन इसके बाद टेम्पो ड्राइवर और भी उग्र हो गया। पिता टैम्पो चालक को पिटता देख, बेटे ने पुलिस वालों पर ही टैम्पो चढ़ाने की कोशिश की। इस घटना के दौरान सड़क पर भारी संख्या में लोग जुट गए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है।
Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.