जन्म 17 जून,1986 को चेन्नई में हुआ था. उनका असली नाम एलिजाबेथ मैरी हेडन है. उनके पिता वेंकट भारत से हैं, जबकि मां अन्ना हेडन ऑस्ट्रेलिया से हैं.
इसके अलावा लीजा सोशल
मीडिया पर काफी
एक्टिव रहती हैं
और अपने निजी
जिंदगी से जुड़े
तस्वीरें और वीडियोज़
शेयर करती रहती
हैं.
लीजा हेडन ने
साल 2016 में अपने
बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी
से शादी की
थी. उनका एक
बेटा भी है.
जिसका जन्म 2017 में
हुआ था. उन्होंने
बेटे का नाम
जैक रखा है.
2014 में लीजा ने
कंगना रानौत के
साथ क्वीन फिल्म
में काम किया
था. उनकी एक्टिंग
को खासा सराहा
गया था. यह
फिल्म बॉक्स ऑफिस
पर भी हिट
हुई थी.
उन्होंने
2010 में आयशा फिल्म
से बॉलीवुड में
डेब्यू किया था.
एक रिपोर्ट के
अनुसार अनिल कपूर
ने लीजा को
एक कॉफी शॉप
में देखा था
वहीं पर उन्होंने
फिल्म में कास्ट
करने का फैसला
लिया था.
लीजा योगा टीचर
बनना चाहती थीं
लेकिन दोस्तों के
कहने पर उन्होंने
मॉडलिंग पर फोकस
करना शुरू कर
दिया. बॉलीवुड में
करियर बनाने के
लिए वह 2007 में
भारत आ गईं.
लीजा हेडन ने
अपने करियर की
शुरूआत बतौर मॉडल
की थी. उन्हें
उनकी फिल्मों से
ज्यादा हॉट फोटोशूट
के लिए जाना
जाता है. वे
कई फोटोशूट और
कई जानी-मानी
मैगजीन की कवर
गर्ल बन चुकी
हैं.

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.