बिहार में राष्ट्रीय
जनता दल के
सुप्रीमो लालू प्रसाद
यादव के बेटे
तेज प्रताप यादव
तेज सेना नाम
का ऑनलाइन एप्लिकेशन
शुरू करने जा
रहे हैं। इस
ऐप को तेज
प्रताप शुक्रवार सुबह 10.30 बजे
लॉन्च करेंगे। ऐप
को बदलाव चाहने
वालों के लिए
तैयार किया गया
है।
ऐप के बारे
में जानकारी देते
हुए तेज प्रताप
ने बताया कि
बदलाव करने की
चाहत रखते हैं,
वो लोग इसमे
शामिल हो जाए।
इसकी शुरुआत 28 जून
को की जाएगी।
तेज ने जो
ट्वीट किया है
उसमे एक तस्वीर
को भी साझा
किया गया है
जिसमे तेज प्रताप
की फोटो है
और साथ ही
पार्टी का चुनाव
चिन्ह लालटेन भी
बना है।
हालांकि तेज प्रताप
ने ट्वीट के
जरिए किसी तरह
की अन्य जानकारी
साझा नहीं की
है। बता दें
कि पार्टी विरोधी
गतिविधियों की वजह
से तेज प्रताप
को पार्टी की
गतिविधियों से अलग
कर दिया गया
है। जिसके बाद
तेज प्रताप ने
अपनी खुद की
पार्टी लालू-राबड़ी
मोर्चा की शुरुआत
लोकसभा चुनाव से पूर्व
मार्च माह में
की थी।
इससे पहले राजद
मुखिया लालू प्रसाद
यादव से मुलाकात
के लिए तेज
प्रताप 22 जून को
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल
साइंसेज पहुंचे थे और
पिता को भागवत
गीता की प्रति
भेंट की थी।
बता दें कि
लालू प्रसाद यादव
किडनी की समस्या
से जूझ रहे
हैं और उन्हें
मधुमेह की भी
शिकायत है। उन्हें
चार अलग-अलग
चारा घोटाले के
मामले में कोर्ट
ने दोषी करार
दिया था, जिसके
बाद उन्हें 14 साल
की सजा सुनाई
गई थी।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.