जालंधर। पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर भी हिंदुओं
के धार्मिक स्थलों
के कई रहस्य
अपने में समेटे
हुए है। भगवान
शिव के दर्शनों
के लिए विश्व
प्रसिद्ध बाबा अमरनाथ
की यात्रा 1 जुलाई
से शुरू होने
जा रही है।
इसी कड़ी में
आपको बताने जा
रहे हैं ऐसी
गुफा के बारे
में जिसका निर्माण
भगवान शिव ने
स्वयं किया था।
ऐसी मान्यता है
कि इस गुफा
में एक एक
सुरंग है जिसका
दूसरा छोर बाबा
अमरनाथ की गुफा
में जाकर मिलता
है। कहते हैं
कि द्वापर युग
में साधु संत
इस सुरंग से
होकर ही अमरनाथ
को जाते थे,
लेकिन कलियुग में
जिसने भी इस
गुफा में आगे
जाने की कोशिश
की, वह कभी
नहीं लौटा। वर्तमान
में इस सुरंग
को बंद कर
दिया गया है।
जम्मू से लगभग
140 किमी दूर ऊधमपुर
के समीप भगवान
शिव की यह
गुफा है, जिसे
शिवखोड़ी के नाम
से जाना जाता
है।...
Home
badi-khabar
india-religion
national
यहां से कभी सुरंग निकलती थी बाबा अमरनाथ, अब जो भी गया लौटकर नहीं आया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.