श्री अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई
से शुरू होने
जा रही है।
यह यात्रा 15 अगस्त
तक चलेगी। यात्रा
से पहले भोलेनाथ
के भक्तों के
लिए अच्छी खबर
यह है कि
शिवलिंग का आकार
पूर्ण है और
बाबा बर्फानी विराट
रूप में विराजमान
हैं।
श्री अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई
से शुरू होने
जा रही है।
यह यात्रा 15 अगस्त
तक चलेगी। यात्रा
से पहले भोलेनाथ
के भक्तों के
लिए अच्छी खबर
यह है कि
शिवलिंग का आकार
पूर्ण है और
बाबा बर्फानी विराट
रूप में विराजमान
हैं। यात्रा के
रास्ते की सफाई
आखिरी चरण में
चल रही है।
हालांकि यात्रा मार्ग से
बर्फ हट गई
है लेकिन यात्रा
दौरान भक्तों को
भारी बर्फ और
प्रकृति का पूर्ण
आनंद मिलेगा। फिलहाल
गुफा के कपाट
बंद हैं लेकिन
‘पंजाब केसरी’ आपको गुफा
पर पहुंचे यात्रा
आयोजकों द्वारा बनाई गई
वीडियो में से
बाबा बर्फानी की
तस्वीर के दर्शन
करवाने जा रहा
है। यह वीडियो
मंगलवार को बनाया
गया है। इस
रिपोर्ट में हम
आपको यात्रा मार्ग
पर हो रही
तैयारियों, सुरक्षा के इंतजाम
और मौसम सहित
तमाम ऐसी जानकारियां
उपलब्ध करवाने जा रहे
हैं जो यात्रा
के दौरान आपके
काफी काम आएंगी।
जानें, महत्वपूर्ण जानकारी-...
में भाग लेने
देश-विदेश से
श्रद्धालु आते हैं।
यहां पर हर
साल प्राकृतिक रूप
से बर्फ का
शिवलिंग बनता है
1 जुलाई से जम्मू-कश्मीर में अवस्थित
श्री अमरनाथ यात्रा
आरंभ होने जा
रही है। रक्षा
बंधन तक चलने
वाली इस यात्रा
में भाग लेने
देश-विदेश से
श्रद्धालु आते हैं।
यहां पर हर
साल प्राकृतिक रूप
से बर्फ का
शिवलिंग बनता है।
श्री अमरनाथ गुफा
14,500 फीट की ऊंचाई
पर है। लिहाजा
श्रद्धालुओं को यात्रा
के दौरान कम
भूख लगने, उल्टी,
दस्त, कमजोरी, धीमा
सिरदर्द, सांस लेने
में तकलीफ हो
सकती है। यदि
ऐसी तकलीफ का
इलाज समय पर
न हुआ तो
यह बड़ी समस्या
बन सकती है।
हैल्थ एडवाइजरी के
तौर पर इन
बातों का रखें
ध्यान-...

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.