एक बाइक की
कीमत जमा कराएं
और बदले में
पाएं दोगुना पैसा..यह है
वह फर्जी विज्ञापन
जिसे राष्ट्रीय राजधानी
क्षेत्र की एक
कंपनी ने दिखाया
और कई लोग
इसके जाल में
फंस कर अपनी
मेहनत की पूंजी
गंवा बैठे।
लाखों कमाने का सपना
जब टूटा तब
सामने आया कि
कमाना तो दूर,
जो पैसा अपना
था, वो भी
चला गयागर्वित इन्नोवेटर्स
प्रमोटर्स लिमिटेड की इस
बाइकबोट योजना का अब
पर्दाफाश हो चुका
है लेकिन निवेशकों
के सामने यह
सवाल पूरी शिद्दत
से खड़ा है
कि क्या उनकी
मेहनत की कमाई
उन्हें वापस मिलेगी।
पुलिस का कहना
है कि कंपनी
के फर्जीवाड़े के
शिकार लोगों की
संख्या लगातार बढ़ रही
है। प्रतिदिन लोग
शिकायत लेकर पुलिस
के पास पहुंच
रहे हैं।
कंपनी के मालिक
संजय भाटी ने
इसी महीने अदालत
में आत्मसमर्पण किया
और कंपनी के
निदेशक विजय पाल
सिंह कसाना को
छह जून को
पुलिस ने गिरफ्तार
किया था। कंपनी
देशभर के विभिन्न
राज्यों के लाखों
लोगों से करीब
14 अरब रुपये ठग चुकी
है।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.