सेना ने कहा
है कि जम्मू
कश्मीर में आतंकवादियों
के खिलाफ सेना
जो ऑपरेशनस चला
रही है।
श्रीनगर : सेना ने
कहा है कि
जम्मू कश्मीर में
आतंकवादियों के खिलाफ
सेना जो ऑपरेशनस
चला रही है।
सेना ने कहा
कि नियमों और
मानवीय सम्मान का भी
पूरा ध्यान रखा
जा रहा है।
इस बात का
दावा नार्दन कमांड
के कमांडर ले
जनरल रनबीर सिंह
ने किया।
दक्षिण कश्मीर के वंजूर
में एक कार्यक्रम
के दौरान सिंह
ने यह कहा
कि आपको आश्वस्त
करता हूं कि
कश्मीर में जो
भी ऑपरेशनस हो
रहे हैं वो
पूरी इमानदारी से
हो रहे हैं।
अनंतनागके वंजूर में आर्मी
गुडविल स्कूल का नाम
शहीद लांस नायक
नजीर अहमद वानी
के नाम पर
रखा गया और
इसी सिलसिल में
रखे गये कार्यक्रम
में ले जनरल
रनबीर सिंह मौजूद
थे। वानी 25 नवंबर
2018 को बटगुंड में आतंकवादी
निरोधक अभियान में शहीद
हो गये थे।
इस दौरान छह
आतंकी भी मारे
गये थे। वानी
को आशोक चक्र
से भी सम्मानित
किया गया था।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.