इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड
ऑयल की हल्की
कीमत में तेजी
के बीच गुरुवार
को पेट्रोल के
रेट में लगातार
पांचवे दिन राहत
मिली. वहीं डीजल
में चार दिन
बाद गुरुवार को
6 पैसे प्रति लीटर की
गिरावट आई. पिछले
कुछ दिनों से
कच्चे तेल की
कीमत में नरमी
का माहौल चल
रहा था. गुरुवार
सुबह दिल्ली में
पेट्रोल पुराने ही स्तर
69.93 रुपये प्रति लीटर पर
बना रहा. वहीं
डीजल 6 पैसे प्रति
लीटर की गिरावट
के साथ 63.78 रुपये
प्रति लीटर के
स्तर पर पहुंच
गया.
गुरुवार को मुंबई
में पेट्रोल 75.63 रुपये
और डीजल 66.87 रुपये,
कोलकाता में पेट्रोल
72.19 रुपये और डीजल
65.70 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल
72.65 रुपये और डीजल
67.47 रुपये, नोएडा में पेट्रोल
70.45 रुपये और डीजल
63.91 रुपये और गुरुग्राम
में पेट्रोल 70.36 रुपये
और डीजल 63.27 रुपये
प्रति लीटर है.

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.