बिहार में चमकी
बुखार यानि एईएस
से होने वाली
मौतों का सिलसिला
लगातार जारी है।
इस क्रम में
रविवार को दो
बच्चियों ने अस्पताल
में स्वास्थ्य मंत्री
डॉक्टर हर्षवर्धन और अश्विनी
चौबे समेत बिहार
के मंत्री मंगल
पांडेय की मौजूदगी
में दम तोड़
दिया।
दिल्ली से मुजफ्फरपुर
पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टरों
की टीम के
साथ आईसीयू का
जायजा ही ले
रहे थे कि
इसी दौरान बच्ची
की मौत हो
गई। मृतक बच्ची
निशा की उम्र
5 साल बताई जाती
है जो कि
राजेपुर की रहने
वाली थी। बच्ची
की मौत होते
ही उसकी मां
दहाड़ मारकर रोने
लगी और आईसीयू
में चीख पुकार
मच गई। मंत्रियों
की मौजूजगी में
ही एक और
बच्ची की मौत
हुई जिसका नाम
मुन्नी कुमारी बताया जाता
है। 5 साल की
मुन्नी कोदरिया की रहने
वाली थी। मुन्नी
की मौत के
बाद उसकी मां
का रो-रोकर
बुरा हाल था।
इन दोनों बच्चियों की
मौत स्वास्थ्य मंत्री
हर्षवर्धन, मंगल पांडेय
और अश्विनी चौबे
की मौजूदगी में
हुई। इस मौत
के साथ ही
आंकड़ा बढ़कर 85 हो गया
है। मुजफ्फरपुर समेत
राज्य के 12 जिलों
में इस बीमारी
का कहर लगातार
बढ़ रहा है
और अब तक
कई मासूम तड़प-तड़प कर
दम तोड़ चुके
हैं। मुजफ्फरपुर में
एईएस से हुई
बच्चों की मृत्यु
पर संवेदना जाहिर
करते हुए मुख्यमंत्री
ने इस भयंकर
बीमारी से मृत
हुए बच्चों के
परिजनों को मुख्यमंत्री
राहत कोष से
शीघ्र ही चार-चार लाख
रूपये अनुग्रह अनुदान
देने का निर्देश
दिया है।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.