उत्तर प्रदेश के अमेठी
जिले में एक
ग्राम प्रधान को
गोली मारे जाने
की घटना सामने
आई है, पीड़ित
गंभीर रूप से
घायल है। वह
भारतीय जनता पार्टी
का कार्यकर्ता है।
इस घटना के
ठीक एक महीने
पहले केंद्रीय मंत्री
और स्थानीय सांसद
स्मृति ईरानी के सहयोगी
व बरौलिया के
पूर्व ग्राम प्रधान
सुरेंद्र सिंह की
भी गोली मारकर
हत्या कर दी
गई थी। रिपोर्ट
के अनुसार, छिबरा
गांव के ग्राम
प्रधान 45 साल के
अशोक कुमार सिंह
बुधवार की रात
को पीपरपुर के
एक ईंट भट्टे
से वापस आ
रहे थे, तभी
उनपर हमला हुआ।
अमेठी के पुलिस
अधीक्षक सुशील कुमार सिंह
ने कहा, 'वह
घर वापस जा
रहे थे, तभी
वह बीच रास्ते
में खड़ी एक
ट्रैक्टर रास्ते से हट
रही थी, जिससे
उन्होंने अपनी एसयूवी
धीमी कर दी
और तभी उन
पर चार गोलियां
दागी गई, जिसमें
दो गोली उन्हें
लगी।' अधीक्षक ने
आगे कहा, 'घायल
अवस्था में अशोक
ने पुलिस को
फोन किया, पहले
उन्हें जिला अस्पताल
ले जाया गया
और उसके बाद
लखनऊ के केजीएयू
में भर्ती कराया
गया है।'

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.