झारखंड में जिस तरह से तबरेज अंसारी की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी उसके बाद इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है, पुलिस ने अबतक इस मामले में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिन आरोपियों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमे दिहाड़ी के मजदूर से लेकर रेलवे में गैंगमैन की नौकरी करने वाले और किसान तक शामिल हैं। बता दें कि 18 जून को भीड़ ने परवेज अंसारी को जबरन बंधक बनाकर उससे जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगवाए। अंसारी को चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। लेकिन घटना के चार दिन बाद परवेज अंसारी की अस्पताल में मौत हो गई थी।

इस मामले में पुलिस ने 23 जून को 11 लोगों को धतकिदीह गांव से गिरफ्तार किया था, जहां इन लोगों ने परवेज अंसारी के साथ मारपीट की थी। इस मामले में दो पुलिसवालों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। जिन 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसमे से पांच आरोपी ऐसे हैं जो सिर्फ 10वीं कक्षा तक पढ़े हैं, अधिकतर लोग दिहाड़ी के मजदूर हैं या फिर बेरोजगार हैं जोकि नौकरी की तलाश कर रहे हैं।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.