हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में जय श्रीराम ना बोलने पर की गई मॉब लिंचिग के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है। ओवैसी ने कहा कि, सिर्फ दलित और मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है। इन घटनाओं के पीछे जो भी संगठन हैं उनका संबंध संघ परिवार (आरएसएस) से है। ओवैसी का ये बयान हाल ही में झारखंड में एक मुस्लिम युवक की मॉब लिंचिंग के बाद आय़ा है।

ओवैसी रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे नहीं लगाने वालों को पीटा जा रहा है। यह घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। केवल मुस्लिम और दलितों को टारगेट किया जा रहा है। इसके पीछे जो भी संगठन हैं, उनका संबंध संघ परिवार से है। वंदे मातरम और जय श्रीराम नारों के बहाने ओवैसी ने जमकर आरएसएस की आलोचना की। ओवैसी ने कहा कि, 'मैं तो इस बात को जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि जय श्री राम वाले एपिसोड अब थमने वाले नहीं है बल्कि और अधिक बढ़ने वाले हैं।

ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ कह रहे हैं रोक नहीं पा रहे हैं। नकवी साहब कहते है इस कम्यूनल एंगल से देखा जाए क्या उन्हें दिखता नहीं है कि विक्टिम कौन है? कभी थाने में मुस्लिम को पीट दिया क्योंकि उसने जेएसआर का नारा नहीं लगाया। इससे पहले ओवैसी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी और आरएसएस ने समाज में ऐसा माहौल बना दिया है, जिससे मुस्लिम आतंकी, राष्ट्रविरोधी या फिर गोहत्या करने वाले के रूप में देखे जा रहे हैं।

Axact

Admin

A passionate Journalist and RTI Activist

Post A Comment:

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.