बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल
फिल्म प्यार का
पंचनामा से फेमस
हुई थी। इन
दिनों सोनाली फिल्मी
पर्दे से दूर
है लेकिन सोशल
मीडिया पर खूब
एक्टिव रहती हैं।
अक्सर इंटरनेट पर
सोनाली का बोल्ड
और हॉट अवतार
इंटरनेट पर वायरल
रहता हैं। बीते
दिनों सोनाली थाइलैंड
में छुट्टियां मनाकर
वापस लौटी हैं।
इन दिनों सोनाली का
एक वीडियो सोशल
मीडिया पर खूब
वायरल हो रहा
हैल इस वीडियो
में वो समुद्र
की लहरों में
सूर्य नमस्कार करती
नजर आ रही
है। इस मौके
पर सोनाली ब्लैक
और पिंक बिकनी
में नजर आ
रही हैं। वीडियो
में देखा जा
रहा है कि
सोनाली बड़ी लहरों
के बीच बहुत
आराम से सूर्य
नमस्कार करती नजर
आ रही हैं।
सोनाली ने अपने
बोल्ड लुक को
लेकर खूब सुर्खियों
में छाई रहती
हैं। सोनाली ने
'प्यार का पंचनामा'
फिल्म से अपनी
शुरुआत की थी।
इस फिल्म में
सोनाली के साथ
नुसरत भरूचा, कार्तिक
आर्यन और दिव्येंदु
शर्मा अहम किरदार
में दिखे थे।
फिल्म के हिट
होने के बावजूद
सोनाली को खास
फायदा नहीं पहुंचा।
हाल ही में
वे 'सेटर्स' में
भी दिखाई दी
थीं। सोनाली कार्तिक
आर्यन और नुसरत
भरूचा की सुपरहिट
फिल्म 'सोनू के
टीटू की स्वीटी'
में भी नजर
आ चुकी हैं।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.