पश्चिम बंगाल में हड़ताल
कर रहे डॉक्टर
सीएम ममता बनर्जी
से मिलने के
लिए तैयार हो
गए हैं। जूनियर
डॉक्टरों का कहना
है कि वे
जनता के हित
में सीएम से
बात करने के
लिए तैयार हुए
हैं। डॉक्टरों का
कहना है कि
वे बातचीत के
लिए तैयार तो
हो गए हैं,
लेकिन यह सब
कुछ बंद कमरे
में नहीं होगा।
डॉक्टर्स मीडिया की मौजूदगी
में सीएम से
बात करना चाहते
हैं।
गौरतलब है कि
शुक्रवार और शनिवार
को डॉक्टरों ने
सीएम से मुलाकात
के निमंत्रण को
ठुकरा दिया था।
उनका कहना था
कि इस मीटिंग
को लेकर डॉक्टरों
में काफी डर
है, इस कारण
उनका कोई प्रतिनिधि
सीएम से बात
करने राज्य के
सचिवालय में नहीं
जाएगा। डॉक्टरों की मांग
थी कि सीएम
को एनआरएस मेडिकल
कॉलेज और हॉस्पिटल
आकर डॉक्टरों से
बात करनी चाहिए।
रविवार को सीएम
से मुलाकात की
हामी भरने के
बाद ऐसा लग
रहा है कि
यह विवाद जल्द
ही समाप्त हो
जाएगा। हालांकि अभी तक
डॉक्टर्स या सीएम
की तरफ से
मीटिंग के समय
और स्थान की
कोई जानकारी नहीं
है।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.