उतरप्रदेश के सहारनपुर
जिले में थाना
देवबंद के अन्तर्गत
एक प्रेमी युगल
की अज्ञात वाहन
की चपेट मे
आकर मौत हो
गई। एक पक्ष
का आरोप है
कि दोनों की
हत्या करने के
बाद शवों को
यहां फेंका गया
है। पुलिस ने
दोनों शवों को
पोस्टमार्टम के लिये
भेज दिया है
और पूरे इलाके
मे पुलिस बल
तैनात कर दिया
गया है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत
भटनागर ने बताया
कि थाना देवबंद
के अन्तर्गत साखनकला
के पास राष्टीय
राजमार्ग 59 पर शुक्रवार
देर रात एक
युवक और युवती
का शव पड़े
होने की सूचना
मिली। उन्होंने बताया
कि मृतक मोनू
निवासी करनजाली और युवती
रितु निवासी ग्राम
रास्तव हैं जो
एक- दूसरे से
प्यार करते थे।
शुक्रवार को यह
प्रेमी युगल संदिग्ध
परिस्थितियों में घर
से लापता हो
गया था।
सूचना मिलते ही दोनों
के परिजन मौके
पर पहुंचे जहां
दोनों के परिजनों
ने एक- दूसरे
पर इनकी हत्या
कर शवों को
राजमार्ग पर डालने
का आरोप लगाया।
भटनागर ने बताया
कि दोनों पक्षों
की तहरीर पुलिस
के पास है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद
ही मौत का
कारण स्पष्ट हो
पायेगा । मामले
की गम्भीरता को
देखते हुए पुलिस
बल तैनात कर
दिया गया है।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.