केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह दो
दिवसीय जम्मू-कश्मीर के
दौरे पर हैं।
शाह के दौरे
के बीच कश्मीर
घाटी में आतंकवाद
के तीन दशकों
में ऐसा पहली
बार हुआ है
जब अलगाववादी संगठनों
ने किसी गृह
मंत्री के दौरे
के वक्त घाटी
बंद की अपील
नहीं की है।
श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह दो
दिवसीय जम्मू-कश्मीर के
दौरे पर हैं।
शाह के दौरे
के बीच कश्मीर
घाटी में आतंकवाद
के तीन दशकों
में ऐसा पहली
बार हुआ है
जब अलगाववादी संगठनों
ने किसी गृह
मंत्री के दौरे
के वक्त घाटी
बंद की अपील
नहीं की है।
गृह मंत्री बनने
के बाद अमित
शाह का यह
पहला दौरा है।
शाह बुधवार को
कश्मीर पहुंचे थे। 3 फरवरी
को प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने जब
घाटी का दौरा
किया था, उस
वक्त गिलानी, मीरवाइज
और जेकेएलएफ चीफ
यासीन मलिक की
अगुआई वाले संगठन
संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (JRL) ने
घाटी में पूर्ण
बंद बुलाया था।
यही नहीं 10 सितंबर
2017 को जब तत्कालीन
गृह मंत्री राजनाथ
सिंह ने कश्मीर
का दौरा किया,
तब भी जेआरएल
ने घाटी में
बंद रखा था।
इस दौरान उन्होंने
1 जुलाई से शुरू
हो रही अमरनाथ
यात्रा की सुरक्षा
व्यवस्था का जायजा
लिया। साथ ही
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में
चल रहे विकास
कार्यों का भी
जायजा लिया।...

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.