हरियाणा में नाबालिग
लड़की का अपहरण
कर उसका बलात्कार
और फिर एक
मस्जिदद में जबरन
शादी करने का
मामला सामने आया
है। पुलिस ने
इस मामले में
आरोपी के खिलाफ
प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन
फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस
एक्ट और भारतीय
दंड संहिता (आईपीसी)
की संबंधित धाराओं
के तहत मामला
दर्ज किया है।
पुलिस से मिली
जानकारी के मुताबिक
11 साल की लड़की
को अगवा करने
के बाद आरोपी
ने एक मस्जिद
में लड़की से
शादी रचा ली।
जहां उसने कहा
कि पीड़िता की
उम्र 22 साल है।
बताया जा रहा
है कि उसने
लड़की के परिवार
से बचने के
लिए चंडीगढ़ की
अदालत से संरक्षण
भी मांगा। पुलिस
ने कहा कि
पीड़िता को दिल्ली
और चंडीगढ़ के
होटलों में ले
जाया गया, जहां
उसके साथ कई
बार यौन उत्पीड़न
भी किया गया।
लेकिन जब अदालत
को दोनों के
सत्यापन के लिए
पुलिस को भेजा
तो लड़की की
वास्तविक उम्र का
पता चला।
हरियाणा पुलिस ने कहा
कि लड़की के
भाई ने लड़की
के लापता होने
के बाद 11 मई
को पुलिस में
शिकायत दर्ज कराई
थी। 30 मई को
पुलिस को सूचना
मिली की लड़की
मेवात के नूंह
में पुलिस लाइन
में सुरक्षित है।
इसके बाद पुलिस
वहां पहुंचकर लड़की
को छुड़ाई, पुलिस
ने उसका बयान
दर्ज किया, जहां
उसने आरोपी की
यातना के बारे
में पुलिस को
पूरी सच्चाई बताई।
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता
का बयान दर्ज
कर आगे की
कार्रवाई शुरू कर
दी है।
Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.