टीवी एक्टर करण ओबेरॉय
पर रेप का
आरोप लगाने वाली
महिला को मुंबई
पुलिस ने अरेस्ट
कर लिया है।
महिला ने खुद
पर झूठा हमला
करवाया था। इस
पूरे मामले में
उसकी खुद की
वकील भी लिप्त
थी। महिला ने
आरोप लगाया था
कि जब वह
सुबह-सुबह मॉर्निंग
वॉक पर गई
थी तो कुछ
बाइक सवारों ने
उस पर हमला
कर दिया और
जाते वक्त एक
चिट फेंक गए
जिस पर लिखा
था- केस वापस
ले लो।
इस मामले में जब
पुलिस ने सीसीटीवी
फुटेज निकलवाई और
तीन हमलावरों को
किया तो बाद
में पता चला
कि महिला ने
खुद ही अपने
ऊपर हमला करवाया
था और हमलावरों
में से एक
तो उसके वकील
का ही कजिन
था।
महिला ने यह
स्वीकार किया है
कि उसने करण
ओबेरॉय के खिलाफ
अपने केस को
और मजबूत करने
के लिए यह
फर्जी हमला जान
बूझकर कराया था।
बताते चलें कि
करण ओबेरॉय को
हाल ही में
मुंबई हाईकोर्ट ने
इस मामले में
जमानत दे दी
थी। महिला के
आरोप की वजह
से एक्टर को
जेल में रहना
पड़ा। दरअसल, करण
पर एक महिला
ज्योतिषी ने बलात्कार
कर ब्लैकमेल करने
का आरोप लगाया
था।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.