फिल्म भारत
में सलमान खान,
कैटरीना कैफ, जैकी
श्रॉफ, नोरा फतेही
और सुनिल ग्रोवर
भी अहम भूमिका
में नजर आ
रहे हैं। इसके
साथ ही कल
रात फिल्म का
प्रीमियम रखा गया
था, जिसमें बी
टाउन के तमाम
स्पार्स ने शिरकत
की। फिल्म के
प्रीमियर में सलमान
खान, कैटरीना कैफ,
अरबाज खान, सोहेल
खान, सूरज बड़जात्या,
निधि अग्रवाल, फिल्म
क्रिटिक तरण आदर्श
समेत कई सिलेब्रिटी
पहुंचे।
बरेली की रहने
वाली दिशा पटानी
अक्सर सोशल मीडिया
पर अपनी बोल्ड
अदाओं के लिए
छाई रहती हैं।
2016 में सुशांत सिंह राजपूत
के साथ फिल्म
एम एस धोनी
से अपने बॉलीवुड
करियर की शुरुआत
करने वाली दिशा
पटानी ने अब
तक कई हिट
फिल्मों में नजर
आ चुकी हैं।
इसके साथ ही
आज दिशा पटानी
की फिल्म भारत
रिलीज हो चुकी
हैं।
इसी बीच दिशा
पाटनी टाइगर श्रॉफ
के साथ फिल्म
के प्रीमियर में
पहुंची थी, जिसकी
एक वीडियो सोशल
मीडिया पर काफी
तेजी से वायरल
हो रही है।
वीडियो में दिशा
का लुक बेहद
बोल्ड और डैशिंग
नजर आ रहा
हैं। दिशा पाटनी
प्रीमियर के दौरान
डीप नेक टॉप
और रैग जीन्स
में पहुंचीं थीं।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.