लोकसभा में आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर
कांग्रेस नेता अधीर
रंजन चौधरी की
टिप्पणी से बवाल
मच गया। इस
दौरान सदन में
बीजेपी सांसदों ने काफी
हंगामा किया। दरअसल, कांग्रेस
नेता ने इंदिरा
गांधी और पीएम
मोदी की तुलना
के संदर्भ में
कहा कि कहां
मां गंगा और
कहां गंदी नाली।
अधीर रंजन के
इस बयान के
बाद हंगामा शुरू
हो गया।
हंगामे के बीच
अधीर रंजन चौधरी
ने कहा, ''हम
पीएम का सम्मान
करते हैं, लेकिन
ऐसी तुलना करने
और बोलने पर
मजबूर न करें।'
इस दौरान लोकसभा
में आसन पर
बैठे राजेन्द्र अग्रवाल
ने कहा कि
यदि कोई आपत्तिजनक
टिप्पणी होगी तो
उसे निकाल दिया
जाएगा।
सदन में बालाकोट
एयर स्ट्राइक की
कांग्रेस नेता अधीर
रंजन चौधरी ने
तारिफ की। इससे
पहले बता दें
कि आज लोकसभा
में राष्ट्रपति के
अभिभाषण पर धन्यवाद
प्रस्ताव पर चर्चा
हुई। इसकी शुरुआत
केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र
सारंगी ने की।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.