संसद सत्र में
सोमवार का दिन
अहम है। आज
इसके दोनों सदनों
यानी कि लोकसभा
और राज्यसभा में
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के
अभिभाषण पर धन्यवाद
प्रस्ताव पर चर्चा
होगी, इसके बाद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन
2019 बिल पेश करेंगे।
इस बिल के
तहत जम्मू कश्मीर
आरक्षण अधिनियम 2004 में संशोधन
किया जाएगा, जिसके
जरिये अंतरराष्ट्रीय सीमा
के पास रहने
वाले लोगों को
भी, वास्तविक नियंत्रण
रेखा के पास
रहने वाले लोगों
की तरह ही
आरक्षण का लाभ
मिल सकेगा, लोकसभा
में राष्ट्रपति के
अभिभाषण पर धन्यवाद
प्रस्ताव पर चर्चा
के लिए 10 घंटे
का समय तय
किया गया है,
जबकि जम्मू कश्मीर
में राष्ट्रपति द्वारा
लगाए गए अनुच्छेद
356 को जारी रखने
के प्रस्ताव पर
चर्चा के लिये
तीन घंटे का
समय रखा गया
है।
वैसे इस हफ्ते
संसद में चर्चा
एवं पारित होने
के लिये पेश
किये जाने वाले
विधेयकों में जम्मू
कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक
2019 के अलावा जलियांवाला बाग
राष्ट्रीय स्मारक संशोधन विधेयक,
उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, होम्योपैथी
केंद्रीय परिषद संशोधन विधेयक
2019, केंद्रीय शिक्षक संवर्ग आरक्षण
विधेयक, मोटरयान संशोधन विधेयक
2019 शामिल हैं ।
सत्र के दौरान
लोक प्रतिनिधित्व संशोधन
विधेयक, कंपनी संशोधन विधेयक,
आधार और अन्य
विधियां संशोधन विधेयक 2019, राष्ट्रीय
जांच एजेंसी संशोधन
विधेयक, अविनियमित निक्षेप स्कीम
पाबंदी विधेयक, व्यक्तिगत डाटा
संरक्षण विधेयक, भारतीय आयुर्विज्ञान
संशोधन विधेयक पर चर्चा
एवं पारित कराया
जायेगा।

Post A Comment:
0 comments:
Note: Only a member of this blog may post a comment.